#PrePaidPlan #TelecomCompanies #Jio #VI #Airtel<br /><br />Jio , Airtel , Vi के PrePaidPlan December 2021 से महंगे हो गए थे। जिसके बाद रिचार्ज कराने में लोगों की जेब पर इसका असर पड़ने लगा था। कई लोग ऐसे भी है जो सिर्फ अपने नंबर को चालू रखने के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं। Jio , Airtel , Vi के पास कुछ ऐसे प्लान हैं, जिनमें कम डाटा लेकिन लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।